रिलायंस में भारी गिरावट , जानिए दमदार नतीजों के बाद भी क्यों गिरा शेयर

Reliance Share News – आज शेयर मार्केट में रिलायंस के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिला। मार्केट ओवरऑल तो पॉजिटिव में रहा और निफ्टी व सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए लेकिन भारतीय शेयर मार्केट का सबसे बड़ा शेयर (मार्केट कैप के हिसाब से) 3% से ज्यादे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

reliance share news

 

Reliance Share Price – रिलायंस का शेयर प्राइस NSE पर आज 1428.6 रुपए पर बंद हुआ जो की कल की प्राइस की तुलना में 3.21% नीचे है। कल शेयर का प्राइस 1476 पर था। आज शेयर का प्राइस 1465 रुपए पर ओपन हुआ तथा कंपनी ने आज इंट्राडे में 1476 रूपये का हाई बनाया तथा 1430.1 इसका लो रहा।

रिलायंस का रिकॉर्ड मुनाफा

रिलायंस का इस तिमाही रिकॉर्ड रूप में मुनाफा रहा। कंपनी ने इस तिमाही में कुल 3783 करोड रुपए का मुनाफा किया जो की एक रिकॉर्ड है। हालांकि इस मुनाफा की मुख्य वजह एशियन पेंट्स में उसकी बेची गई हिस्सेदारी है जो कि रिलायंस ने 8924 करोड रुपए में बेचीं। इसके अलावा कंपनी के ब्याज और टैक्स का खर्चा भी अनुमान से कम रहा जिससे कि उसकी कुल कमाई इस तिमाही रिकॉर्ड रूप में बढ़ी।

जिओ का बढ़िया प्रदर्शन

इस तिमाही रिलायंस जिओ ने बढ़िया प्रदर्शन किया और कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। इस तिमाही उसकी EBITDA पिछले तिमाही की तुलना में 5% ज्यादा रही जो की उम्मीद से 2% ज्यादा है। एमके के अनुसार, कंपनी ने इस तिमाही 99 लाख नए ग्राहक जोड़े जो की अनुमान से बेहतर रहा तथा प्रति ग्राहक से औसत रूप में कंपनी ने 208.8 रुपए कमाई की जोकि पिछले तिमाही की तुलना में 1% ज्यादे हैं।

नतीजों में कहां कमजोर शेयर

रिलायंस जिओ ने इस तिमाही बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन कंपनी ने अन्य क्षेत्र जैसे की रिलायंस रिटेल, तेल रसायन व्यवसाय में उम्मीद से खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण कंपनी के शेयर प्राइस विभिन्न ब्रोकरेज फर्म ने कम कर दिए हैं।

1- रिलायंस रिटेल – रिलायंस रिटेल को कभी कंपनी का ग्रोथ इंजन माना जाता था। लेकिन इस बार इसके नतीजे उम्मीद के विपरीत रहे। इससे एनालिस्ट चिंतित हैं। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, रिलायंस रिटेल का ऑपरेशनल EBITDA इस तिमाही उम्मीद से लगभग 7% कम रहा। इसकी मुख्य वजह यह थी कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 11% रही, जबकि उनकी उम्मीद 16% की थी। जबकि जेफ्फ्रीज़ के अनुसार , उनकी उम्मीद से 4% कम रहा।

2- तेल रसायन व्यवसाय – ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है। लेकिन इस बार इसका प्रदर्शन भी उम्मीद से कम रहा। जेफ्रीज के अनुसार, यह कमाई उनके अनुमान से 5% कम रही। जबकि एमके के अनुसार, O2C का EBITDA उनके अनुमान से 6% कम रहा। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि कंसोलिडेटेड O2C EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 4% गिर गया, जो उनकी उम्मीद से 8% कम है।

आज भारी गिरावट का क्या कारण रहा

शुक्रवार को रिलायंस ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें इस कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ। लेकिन फिर भी आज इसके शेयर टूट गए. इसका सबसे बड़ा कारण रूसी तेल पर यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना है। रिलायंस इंडस्ट्री ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ द्वारा रुसी तेल पर लगाए गए प्रतिबंध का आकलन करेगी की कंपनी को इसे कितना प्रभावित होना पड़ेगा।

रिलायंस के निवेशकों के लिए आगे की राह

रिलायंस के नतीजे हालांकि मिले-जुले रहे। जिसका सबसे बड़ा कारण – जेफरीज के अनुसार, मानसून के जल्दी आ जाने से इलेक्ट्रॉनिक के समान में कम खरीदारी रहना तथा नुवामा के अनुसार,रिफाइनरी में कुछ समय के लिए प्लांट शटडाउन से उत्पादन प्रभावित होना है।

रिलायंस मैनेजमेंट ने कंपनी के कमाई (EBITDA) को 2029 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। जबकि रिलायंस रिटेल तथा जिओ के कमाई को अगले 3 से 4 साल में दोगुना करने के लक्ष्य को कायम रखा है।

खरीदे या बेचे

रिलायंस के शेयर प्राइस में भले ही आज गिरावट देखने को मिला, लेकिन बड़ी-बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने अपने खरीदे या ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। नीचे विभिन्न ब्रोकरेज फर्म द्वारा उनकी रेटिंग की जानकारी दी गई है :-

जेफरीज – ख़रीदे  ( टारगेट प्राइस – 1726 रुपए )

एमके – खरीदे ( टारगेट प्राइस – 1600 रुपए )

मोतीलाल ओसवाल – ख़रीदे ( टारगेट प्राइस – 1700 रुपए )

नुवामा- ख़रीदे ( टारगेट प्राइस – 1767 रुपए )

जेपी मॉर्गन – ओवरवेट

 

डिस्क्लेमर – यहां बताया गया टारगेट प्राइस एक्‍सपर्ट्स के अपने विचार हैं। Dailykhabar365 इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों की अधीन है, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले

भारत में टेस्ला की दमदार कार की बुकिंग शुरू, जाने कब तक मिलेगी डिलीवरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट 

Exit mobile version