भारत में टेस्ला की दमदार कार की बुकिंग शुरू, जाने कब तक मिलेगी डिलीवरी

tesla model y bookingटेस्ला की दमदार कार MODEL Y – अगर आप भी भारत में टेस्ला कार लेने की सोच रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है, टेस्ला ने भारत में अपनी बहु प्रतीक्षित लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV कार Model Y को लांच कर दिया है। इसका शोरूम मुंबई में है जबकि आप इस कार की बुकिंग भारत के तीन शहरों मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए कर सकेंगे।

बुकिंग हुई शुरू, कीतनी होगी कीमत

दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टेस्ला की इस कार की भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं। टेस्ला मॉडल Y, एक 5 सीटर सिडैन, की क़ीमत Rs. 58.89 – 67.89 लाख (Ex showroom) तक है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस कार के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अतिरिक्त देना होगा। अभी की प्राइस जाने 

कितने रंग में आएगी कार

भारत में टेस्ला की कार कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से जो कार लेना चाहे उसकी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं क्योंकि यह कार अभी पूरी भारत में लॉन्च नहीं हुई है तो कार की बुकिंग सिर्फ मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए एक ही जा सकेगी।

शानदार डिजाइन और दमदार सेफ्टी फीचर्स

 

भारत में टेस्ला मॉडल ए कार अपनी शानदार डिजाइन के साथ प्रस्तुत की गई है। मॉडल ए की इस कार का एक्सटीरियर आपको पहली नजर में ही प्रभावित करता है, जिससे कि आप यह कर खरीदने के लिए उत्सुक हो जाए तथा जब आप इस कर को लेकर सड़क पर निकले हैं तो देखने वाले भी इसकी डिज़ाइन को देख के चकित रह जाएं।

अगर बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो टेस्ला मॉडल Y के सभी वेरिएंट्स लेवल-2 ADAS ड्राइविंग तकनीक से लैस है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं जो आपात स्थिति में आपकी सुरक्षा करने में पूर्ण रूप से सहायक हैं।

Tesla Model Y की खासियतें

Tesla Model Y को दो अलग-अलग वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में लांच किया गया है।

इसका RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 हॉर्स पावर की और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 Km बताई जा रही है। कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 5.6 सेकेंड का समय लगता है।

अगर इसकी AWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट की बात करें तो इसकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 622 किमी है यानी कि RWD से ज्यादा है। वहीं, इसका मोटर 384 bhp का पॉवर और 510 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा बताई गई है। यह कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है यानी कि आप गाड़ी स्टार्ट करने की कुछ ही सेकंड के अंदर 100 की स्पीड से गाड़ी को भगा सकते हैं।

कब तक मिलेगी डिलीवरी

विभिन्न स्रोतों से जानकारी के अनुसार इस कर के डिलीवरी इस साल के सितंबर से स्टार्ट हो जाएगी।

भारत में अभी किन लोगों के पास है यह कार

कहते हैं ना की शौक के आगे कुछ भी नहीं है। लॉन्चिंग से काफी पहले ही कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने विदेशी बाजार से इस कार को मंगवा लिया था। भरी भरकम इंपोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) और तमाम कानूनी औपचारिकताओं के बावजूद, इन लोगों ने अपने जुनून के चलते टेस्ला को भारत में आने से पहले ही अपने गैराज की शोभा बना लिया था।

(1) प्रशांत रुईया (ESSAR GROUP) – देश के पहले टेस्ला ऑनर – Tesla Model X

(2) मुकेश अंबानी (RELIANCE) – दो टेस्ला कारों के मालिक – Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100D

(3) रितेश देशमुख (अभिनेता) – Tesla Model X

(4) पूजा बत्रा (अभिनेत्री) – Tesla Model 3

 

 

TVS Apache RTR 310 सीट को ठंडा और गर्म करने की शानदार सुविधा , जाने सभी फीचर्स

 

Exit mobile version