शेयर मार्केट- आज निफ़्टी में 0.6% की तेजी, जानिए 24 जुलाई को कैसा रह सकता है मार्केट

share market tomorrow

Share Market Tomorrow – आज शेयर मार्केट में अच्छे खरीदारी देखने को मिली। विभिन्न देशों के बीच में अच्छे व्यापार डील और ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेत के कारण संभव हुआ। अमेरिका और जापान के बीच हुई व्यापार डील तथा भारत और इंग्लैंड के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की खबरों ने आज मार्केट को बढ़ावा दिया।

share market tomorrow

आज का शेयर मार्केट कैसा रहा

आज शेयर मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली। शुरू में मार्केट फ्लैट रहा लेकिन अंत होते होते मार्केट ने अच्छी तेजी दिखाई और कल की तुलना में निफ्टी में 0.63% की तेजी देखने को मिली और यह 25219 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में भी 0.66% की तेजी रही तथा यह 82726 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.8% की तेजी के साथ 57210 अंक पर बंद हुआ जबकि फिन निफ्टी में 0.4% की तेजी रही और यह 27215 अंक पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट

आज के टॉप गेनर्स

अगर बात करें आज की टॉप गेनर्स की तो निफ्टी500 में मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स 7.6% की बढ़त के  साथ सबसे ऊपर रहा। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 7.17% के गेन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। ओला इलेक्ट्रिक का तिमाही रिजल्ट बहुत बढ़िया आया था जिसकी वजह से यह शेयर तेजी में बना हुआ है। कल रेलवे फाइनेंस कंपनी IRFC का तिमाही रिजल्ट आया और कंपनी को 1746 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ जिसकी वजह से आज यह शेयर 3.12% की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी 500 के टॉप 5 गैनर्स की लिस्ट नीचे दी गई है :-

1- मंगलौर रिफाइनरी – रु 155.89 (+7.65%)

2- ओला इलेक्टिक – रु 43.05 (+7.17%)

3- एल्गी इक्विपमेंट्स – रु 589.75 (+6.41%)

4- क्रेडिट असेस ग्रामीण – रु 1354.9 (+5.88%)

5- जेएम फाईनेंसिअल – रु 179.59 (+5.49%)

आज के टॉप लूज़र्स :-

अगर बात करें निफ्टी 500 के टॉप लूजर्स की तो लोढ़ा डेवलपर्स 7.51% की गिरावट के साथ सबसे ऊपर रहा तथा आदित्य बिरला रियल एस्टेट 5.5% की गिरावट के साथ दूसरे नंबर पर रहा। आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की शेयर में भी गिरावट देखने को मिली जो की 2.39% की गिरावट के साथ रु 269.2 पर बंद हुआ। इसके अलावा मैनकाइंड फार्मा तथा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज भी है 2% की ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। नीचे निफ्टी 500 के टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट दी गई है :-

1- लोढ़ा डेवलपर्स – रु 1334 (-7.51%)

2- आदित्य बिरला रियल एस्टेट – रु 2018.3 (-5.55%)

3- त्रिवेडी टरबाइन – रु 629 (4.75%)

4- मास्टेक – रु 2549 (-4.08%)

5- कोलगेट पामोलिव इंडिया – रु 2285.3 (3.96%)

kal ka market kaisa rahega
कल कैसा रह सकता है मार्केट ?

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के अनुसार निफ्टी में अभी भी बढ़ोतरी की सीमित संभावना बनी हुई है। अब निफ्टी के लिए 25215 तथा उसके बाद 25400 का लक्ष्य है और अगर मार्केट इसी तरह अपनी बढ़त बनाये रही तो यह लक्ष्य भी जल्दी ही मार्केट पूरा कर सकती है। निफ्टी में अभी 24800 और 24450 पर सपोर्ट है जिससे अगर मार्केट नीचे आने की कोशिश करता है तो इस सपोर्ट के नीचे जाने की संभावना मार्केट की कम है।

अगर आज मार्केट में बढ़त को ध्यान में रखते हुए कल के मार्केट की बात करें तो मार्केट में अभी भी पॉजिटिव में बने रहने की संभावना है ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका जापान के ट्रेड अभी-अभी हुई है और इसे मार्केट को काफी मजबूती मिली है। इसके अलावा भारत और ब्रिटेन के बीच भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्दी होने की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो मार्केट को काफी मजबूती मिलेगा। इससे हम यह उम्मीद लगा सकते हैं कि कल के मार्केट में भी हमें कुछ पॉजिटिव संकेत देखने को मिलेगा।

ग्लोबल ट्रेड वार्ताओं में हो रही प्रगति भी भविष्य में ट्रेड टेंशन कम होने तथा बाजार को स्थिरता प्रदान करने की संभावना को प्रदान करता है। मार्केट में अभी कंपनियों के रिजल्ट्स बहुत सही नहीं आ रहे हैं लेकिन आने वाले समय में कंपनियों की अर्निंग में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगर आने वाले कुछ रिजल्ट्स पॉजिटिव रहे तो मार्केट मजबूती से आगे की दिशा में बढ़ेगा।

कल किन शेयरों पर रखे नजर

आज बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद कई कंपनियों के रिजल्ट्स या उनसे जुड़े हुए खबर सामने आए जो कि कल ट्रेडिंग डे यानी की बृहस्पतिवार के दिन उनके शेयर प्राइस को प्रभावित कर सकते हैं। नीचे उन कंपनियों के नाम दिए गए हैं :-

जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आये

इनफ़ोसिस , टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट , फाॅर्स मोटर्स , डॉ रेड्डी , परसिस्टेंट सिस्टम , ओरेकल फाइनेंस , सुप्रीम पेट्रोकेम ,

जिन कंपनियों से सम्बंधित न्यूज़ आये

नाटको फार्मा , सनटेक रियलिटी , BEML

उपरोक्त दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने कल के ट्रेड को प्लान कर सकते हैं तथा जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आए या उनसे संबंधित कोई न्यूज़ आया उसको भी आप ध्यान में रखकर कल ट्रेड कर सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर – यहां बताया गया टारगेट प्राइस एक्‍सपर्ट्स के अपने विचार हैं। Dailykhabar365 इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों की अधीन है, किसी भी निवेश से पहले मार्केट का  विश्लेषण खुद से करे तथा अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।)